नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत मे होगी सुपर स्पेशलिस्ट की पढाई
मध्य प्रदेश में एनएससी जयंत होगा तीसरा संस्थान
सिंगरौली से संवाद न्यूज़ ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में उच्च स्तरीय पढ़ाई होने से पूरे मध्यप्रदेश में तीसरा संस्थान होगा। एनसीएल और कोल इंडिया के लिए यह गौरव का पल होगा कि कोल इंडिया की इतिहास में पहली बार किसी हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट की पढ़ाई होगी नेहरू शताब्दी चिकित्सालय का क्रिटिकल केयर यूनिट आफ एमबी के द्वारा अधिकृत किया गया है इस पढ़ाई के लिए 2 सीटें दी गई है डीएनबी के मेडिसिन के लिए निश्चेतना विभाग द्वारा छाती रोग विभाग में वैसे अभ्यार्थी जो नीट क्वालिफाइड है । द्वितीय काउंसलिंग में इन 2 सीटों के लिए अप्लाई कर सकते हैं । यह 3 वर्ष का कोर्स होगा । एनसीएल डीजीएनएस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित होगा। इस तरह की पढ़ाई का नेहरू शताब्दी चिकित्सालय तीसरा संस्थान होगा । इससे न केवल सिंगरौली बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और सीआईएल को लाभ होगा।