सिंगरौली 2 मार्च – अमलोरी एमजीआर से लोड मालगाड़ी व रिहन्दनगर से अमलोरी खाली मालगाड़ी में आमने-सामने एक ही टै्रक पर भिड़ंत होने व लोको पायलट सहित तीन की अकाल मौत को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है। श्री द्विवेदी ने कहा है कि एनटीपीसी के उन लापरवाहों पर निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ वसूली की जाय जो इस घटना से जुड़े हुए हैं।
प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने आगे कहा कि अमलोरी से रिहन्द लोड मालगाड़ी जा रही थी और रिहन्द से अमलोरी खाली मालगाड़ी एक ही रेलवे ट्रैक पर आखिर कैसे आ गयीं। इन दोनों का एक ही टै्रक पर आना तीन लोगों की मौत का कारण बना। साथ ही इस घटना से एनटीपीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस घटना में आखिर कौन-कौन जिम्मेदार हैं इसकी विधिवत एनटीपीसी जांच करे। साथ ही इस घटना में जिसके द्वारा लापरवाही हुई है उसको पहले निलंबित किया जाय साथ ही उसके पेमेंट से वसूली करें व मृतकों के परिजनों को कम से कम 25-25 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाय। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मृतकों के परिजनों को एनटीपीसी में नौकरी प्रदान की जाय ताकि परिजनों का भरण-पोषण किया जा सके। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि इस दर्दनाक हादसे में एनटीपीसी के द्वारा कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही की गयी है और एनटीपीसी के संबंधित जिम्मेदार अमले की घोर लापरवाही की बदौलत भारत सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजेंगे। ताकि लापरवाहों पर शिकंजा कसा जाय और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो
Home *ब्रेकिंग न्यूज* एनटीपीसी के लापरवाहों पर निलंबन व वसूली की हो कार्रवाई: अमित द्विवेदी,सिंगरौली...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...