सिंगरौली – राष्ट्रीय राजमार्ग.39 सीधी सिंगरौली के अधूरे निर्माण को कांट्रैक्टर द्वारा कार्य छोड़ देने से होने से कई जगहों पर बड़े.बड़े गड्ढे निर्मित होने एवं सड़क के पास जाने से आवागमन बाधित होने के साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं । वही एनसीएल मुख्यालय से भूसा मोड़ तक रास्ते में बड़े.बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था कई बार वाहनों के फंस जाने से दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती थी जिसे झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक एसपी सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए भूसा मोड़ से जीएस ग्रांड होटल तक रोड का मरम्मत कराया गया । जिससे वाहनों के आवागमन में हो रही असुविधा से लोगों को राहत मिली है। अभी भी सिंगरौली से ऑडी मोड़ रास्ते में चटका नाला मुक्तिधाम पर बनी पुलिया के आसपास गड्ढे होने एवं पुलिया पर पानी जम जाने से कभी भी धराशाई हो सकता है। यदि समय रहते मुक्तिधाम चटका नाला पर बनी पुलिया का मरम्मत नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
