सिंगरौली स्टेशन से गुजरने वाले श्रमिकों में कुल 22500 पैकेट बांटने की है योजना
कोशिश है कि एनसीएल परिक्षेत्र से कोई श्रमिक गुजरे, तो भूखा न रहे
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के परिपेक्ष्य में सीधे तौर पर और जिला व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से निरंतर जरूरतमन्द लोगों तक खाद्य व अन्य राहत सामग्री पहुँचाने के सार्थक प्रयास कर रही है |
देश भर में विस्थापित मजदूरों को विभिन्न परिवहन माध्यमों से उनके गृह राज्य तक पहुंचाए जाने के प्रयासों के तहत, बांद्रा से मुर्शिदाबाद जा रही श्रमिक एक्सप्रेस के सोमवार को सिंगरौली स्टेशन से गुजरी |
कोविड 19 जनित कठिन परिस्थितियों से प्रभावित जरूरतमन्द लोगों तक हर संभव मदद पहुँचाने के प्रयासों के तहत एनसीएल ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत सिंगरौली स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहे लोगों को 1500 खाने के पैकेट व पानी कि बोतल उपलब्ध कराये |
एन अन्य प्रयास के तहत सोमवार को ही एनसीएल ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मडगांव से बांका जा रही 05024 श्रमिक एक्सप्रेस से घर जा रहे श्रमिकों के लिए 1500 पैकेट खाना व पानी का वितरण किया |
ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी के इस संकटकाल में एनसीएल की सामाजिक निगमित दायित्व के तहत घर वापस जा रहे श्रमिकों के लिये सिंगरौली स्टेशन से गुजरने वाली 15 ट्रेन में कुल 22500 पैकेट खाना व पानी उपलब्ध की योजना है |