एनसीएल ने 4 दिन पहले ही हासिल कर लिया वर्ष 19-20 के कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच का लक्ष्य,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
64

शुक्रवार तक 106.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 106.38 मिलियन टन प्रेषण कर लिखी नयी इबारत

एनसीएल निदेशक मंडल ने सामाजिक दूरी (सोशल डिसटेंसिंग) एवं निवारक बचाव के साथ काम करने का किया आवाहन

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित कोयला उत्पादन एवं कोयला प्रेषण (डिस्पैच) का लक्ष्य वित्त वर्ष की समाप्ति से 4 दिन पूर्व शुक्रवार की ही दूसरी पाली की समाप्ति पूरा कर लिया। चालू वित्त वर्ष में शुक्रवार (27 मार्च) तक कंपनी ने 106.50 मिलियन टन कोयले का उत्पादन और 106.38 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया, जबकि चालू वित्त वर्ष में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण का लक्ष्य दिया गया था ।

इस उपलब्धि के साथ ही निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने वाली एनसीएल, कोल इंडिया की पहली कम्पनी भी बनी है l साथ ही कंपनी का यह प्रदर्शन विगत वित्त वर्ष की समान अवधि यानी पिछले वित्त वर्ष में 27 मार्च तक किए गए कोयला उत्पादन एवं प्रेषण से क्रमश: लगभग 6.15 प्रतिशत तथा 5.90% प्रतिशत अधिक है।

इस उल्लेखनीय सफलता के लिए ,एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक (सीएमडी) श्री पी.के. सिन्हा ,निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त) श्री एन. एन. ठाकुर, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री एम. के प्रसाद तथा निदेशक (कार्मिक) श्री बिमलेंदु कुमार ने एनसीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य, श्रमिक संगठन एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधियों तथा कंपनी से संबंद्ध सभी हितग्राहियों (स्टेकहोल्डर्स) के प्रति आभार जताया है l

साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के आलोक में, सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिन्हा सहित समस्त निदेशक मंडल ने टीम एनसीएल की कर्मठता, समर्पण, निष्ठा एवं टीम वर्क की सराहना करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर, अत्यधिक सावधानी व निवारक सतर्कता के साथ काम करने का आवाहन किया l

गौरतलब है कि आज जब राष्ट्र कोरोना वायरस जनित घातक समस्या के साथ जंग की स्थिति में है, उस समय टीम एनसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ सावधानीपूर्वक एकजुट प्रयास कर रही है l

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here