सिंगरौली- एनसीएल के दुधीचुआ परियोजना खदान क्षेत्र के ईस्ट साइड में बीजीआर कंपनी का वोल्वो मिट्टी अन लोड करते समय अनियंत्रित होकर नीचे खड़ी वोल्वो के केबिन पर गिरने से केबिन में दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद परियोजना के अधिकारियों मे हड़कंप मच गया । आनन फाना में तत्काल जेसीबी मशीन से केविन के ऊपर गिरी मिट्टी एवं वोल्वो को हटाकर केबिन में दवे चालक को निकाला गया तब तक उसके पेट मे डाला कि छतरी घुसने से मौत हो चुकी थी
। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचकर मुआवजा की मांग करने लगे। जिस पर कंपनी प्रबंधन प्रबंधक द्वारा एक लाख रुपए दाह संस्कार के लिए दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार दूधिचुआ परियोजना में ओबी हटाव का कार्य करने वाली बीजीआर कंपनी का वोल्वो चालक श्रीनाथ केवट पिता राम अवतार केवट 40 वर्ष निवासी रामनगर हिनौती सिहावलए हाल हाल मुकाम सिंगरौली मार्केट सुबह फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था। जहां पर दिन में करीब 1रू00 बजे मिट्टी अनलोड कर कर लौट रहा था उसी समय ऊपर के वेस्ट में एक दुसरा वोल्वो मिट्टी अनलोड करते समय अनियंत्रित होकर नीचे खड़ी वोल्वो के ऊपर गिर गई जिससे वोल्वो केबिन में बैठे चालक श्रीनाथ केवट की केबिन में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई । घटना को लेकर दुधीचुआ परियोजना के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ।