विगत दिवस असमय वर्षा एवं ओला वृष्टि के कारण प्रभावित कृषकों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा इस विपदा की घड़ी में सरकार किसानों एवं ग्रामीण जनों के साथ खड़ी है। अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उक्त के संबंध में कलेक्टर सिंगरौली से अनुरोध किया है कि तत्काल ओला प्रभावित क्षेत्रों में जांच करा कर राजस्व मामले को समय सीमा के भीतर प्रभावित ग्रामों के सर्वे का कार्य तीव्रता से कराया जाये तथा प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति के लिए क्षति का आंकलन करते हुए राहत के प्रकरण तैयार किए जाए। श्री द्विवेदी ने बताया कि फरवरी माह में ओला एवं असमय बारिश होने के कारण किसानों को आकलन व सर्वे के अनुसार लगभग जिला कलेक्टर द्वारा लगभग 9 करोड रुपए के नुकसान का आकलन करके प्रस्ताव बनाकर भुगतान हेतु मप्र शासन भोपाल से मांग सिंगरौली जिले के लिये की गई है इस बार भी ओला व बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है जिला प्रशासन द्वारा कोई भी प्रभावित कृषक राहत प्राप्त करने से वंचित नहीं रहेगा, ओला प्रभावित ग्रामों मे पशुहानि, उद्यानिकी फसलों तथा वृक्षों को हुए क्षति के भी आंकलन के निर्देश दिए हैं सर्वे का कार्य पारदर्शी तरीके से करने के लिए तथा किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने की माग की है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...