कलेक्टर पन्ना के संज्ञान में आते ही मिली अजयगढ़ को यूरिया खाद एसडीएम बी बी पाण्डेय ने खाद की किल्लत से माननीय कलेक्टर महोदय को कराया था अवगत अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
252

सितंबर से शुरू होगी खाद की बिक्री -एसडीएम बी बी पांडे

अजयगढ़। अजयगढ़ के किसानों के खेतों में लगी धान फसल के लिए छिड़काव हेतु यूरिया खाद की जरूरत रहती है और अजयगढ़ में यूरिया उपलब्ध न होने एवं कोई भी सहकारी संस्था या प्राइवेट उर्वरक का विक्रय नही कर रहा था यूरिया की अजयगढ़ में महामारी हो रही है किसानों की समस्या से किसानों द्वारा कृषि विभाग पहुंच कर कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र खरे एवं एम के गुप्ता कृषि विकास अधिकारी के पास पहुंच कर बताया कि अजयगढ़ में किसी सहकारी समिति एवं प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध नही है कृषि अधिकारियों द्वारा अजयगढ़ एसडीएम श्री पाण्डेय जी के संज्ञान में लाये । एस डी एम श्री पाण्डेय जी के संज्ञान में आते ही अजयगढ़ सहकारिता निरीक्षक एवं जिला विपरण अधिकारी से बात की अजयगढ़ में खाद वितरण के लिए 14 सहकारी समितियो के माध्यम से एवं प्राइवेट दुकानों के द्वारा खाद की आपूर्ति की जाती है परन्तु पिछले वर्ष 14 सहकारी समितियों द्वारा लिख कर दे दिया गया था कि हमारे पास भंडारण की उचित व्यवस्था न होने के कारण खाद वितरण करने में असमर्थता जताई थी तब से समितियो द्वारा खाद वितरण नही किया गया जब कि किसानों को समितियो द्वारा नगद एवं उधार खाद वितरित की जाती है
एसडीएम श्री बी बी पांडे कृषि विभाग सहकारी समितियों एवं वितरण की एक बैठक ली जिसमे उन्होंने बताया कि हम लोग पूर्व में लिख कर दे चुके है हमारा खाद वितरण का अनुबंध खत्म है जो भोपाल द्वारा पुनः अनुबंध किया जाएगा तभी खाद वितरण कार्य शुरू कर पाएंगे
किसान पन्ना से सीधे खाद खरीद सकते है पन्ना बेयर हाउस में खाद उपलब्ध है।

एसडीएम अजयगढ़ द्वारा पन्ना कलेक्टर को अवगत कराते हुए समितियो द्वारा बनाई गई यूरिया खाद की किल्लत को अवगत कराया गया जिसमें एक किसान एक बोरी यूरिया लेने के लिए पन्ना तक भटकना पड़ेगा कलेक्टर पन्ना ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए किसानों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत अजयगढ़ के वितरण केंद्र में खाद पंहुंचाई एवं सभी समितियो को निर्देशित किया कि अजयगढ़ में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराए जिस पर तत्काल एक ट्रक 600 बोरी यूरिया खाद अजयगढ पंहुंचाई गई
जिस पर तत्काल किसानों को खाद अजयगढ़ में 270 रूपए प्रति बोरी के हिसाब से एक किसान को दो ही बोरी छिड़काव के लिए मिल सकेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here