कांग्रेस नेता अनिल तिवारी पर जनपद अध्यक्षा ने शाहनगर पुलिस थाना मे दर्ज कराया मुकदमा, शाहनगर से संवाद न्यूज ब्यूरो पं संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
796

शाहनगर पुलिस ने जनपद अध्यक्षा श्रीमती सीमा देवी पाल की शिकायत पर कांग्रेसी नेता अनिल तिवारी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया कोरोना संक्रमण में एहतियात के लिए लॉक डाउन घोषित है और धारा 144 लागू है ऐसे में शासन के सभी निर्देशों को धता बताते हुए कटनी शिवनगर निवासी कांग्रेसी नेता अनिल तिवारी द्वारा लॉक डाउन में सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर शाहनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पुरैना में दिनांक 15/4/2020 को शाम 5:00 बजे के लगभग आदिवासी मोहल्ले में बुध्दू आदिवासी के घर के सामने दो कट्टी चावल रख कर पुरैना ग्राम वासियों को बुलाकर भीड़ इकट्ठा कर लिया था जबकि इस समय कोरोना संक्रमण महामारी के कारण लॉक डाउन चल रहा है अनिल तिवारी गरीब आदिवासियों को भडकाते हुए कहा कि इस समय सांसद विधायक क्यों नहीं आए संकट के समय में ही साथ देता हूं सांसद विधायक बाहरी हैं मुख्यमंत्री शिवराज झूठ बोलता है वो पापी पाखंडी है सांसद बीडी शर्मा विधायक पहलाद लोधी यदि बाद में आते हैं तो तुम लोगों को सांसद बीडी शर्मा को जूते मार कर गांव से बाहर कर देना इस प्रकार से अनिल तिवारी पुरैना ग्राम वासियों शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के विरुद्ध नफरत पैदा कर उक्सा रहा है जनपद अध्यक्षा ने आरोप लगाते हुए पुलिस को कहा कि गांव में ऐसा वातावरण पैदा कर दिया है जिससे समुदायों के बीच सौहार्द बिगड़ रहा है तथा शासन प्रशासन के विरुद्ध आम जनता के द्वारा शांति भंग करने की संभावना बनी है जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन के विरुद्ध आम जनता के मन पर नफरत की भावना उत्पन्न कर दुष्प्रचार किया जा रहा है और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाए जा रहे थे जिसकी शिकायत जनपद अध्यक्षा श्रीमती सीमा देवी पाल ने दिनांक 20/4/2020 को शाहनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर शाहनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है प्रकरण क्रमांक 0188/020 धारा भारतीय दंड संहिता 1860, 153A(1)(a) , 1860 153A(1)(b) , 1860 505(1) , 1860 505(2), 1860 188, 1860 269 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 51(b) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

पं.संजय त्रिपाठी, ब्यूरो संवाद न्यूज शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here