सड़क निर्माण ठेकेदार की मनमानी से किसान परेशान
पटेरा-मोहन्द्रा से कुण्डलपुर को जोड़ने वाले मार्ग को हाईवे रोड में तब्दील किये जाने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिसमे पटेरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुआरी के किसानो ने पी डब्लू डी विभाग के द्वारा ठेके पर निर्मित कराये जा रहे इस मार्ग के ठेकेदार पर मनमर्जी के आरोप लगते हुए बताया की उनकी लगानी जगह को भी दबाया जा रहा है पूर्व में भी सड़क निर्माण कार्य उनकी लगानी जगह से कराया गया था जिसका मुआवजा आज तलक नही मिला और अब ठेकेदार द्वारा जबरन लगानी जगह से पुनः कार्य कराया जा रहा है जिसमे किसान तोताराम दुबे ने बताया की उनका कुआ है जिसके नजदीक से खुदाई करवाई जा रही है जिसकी वजह से कुआँ धरासाई हो सकता है साथ ही उनकी लगानी जगह को ठेकेदार द्वारा दबाया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में तहसील कार्यालय में भी किसानो जिसमे तोताराम दुबे,गफ्फार शाह,जुम्मन,सीताराम,विशाल,और राजेश ने आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
इनका कहना है- जितने किसानो की भूमि इस दायरे में आ रही है उनकी जानकारी उच्च अधिकारियो को प्रेषित कर मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही की जायेगी- विकाश अग्रवाल तहसीलदार पटेरा