धामपुर (बिजनौर)- गांव पाडली मांडू में कुत्ते को बेचने के विवाद में चली गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार हेतु हायर सेंटर भेज दिया गया है। इस घटना से जहाँ गांव में अफरा-तफरी मच गई,वहीं लोगों में दहशत का माहौल है। आईजी व एसपी बिजनौर ने रात को ही घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस को दिए दिशानिर्देश।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पाडली मांडू में केहर सिंह पुत्र अमन सिंह वह सतेंद्र उर्फ सानू पुत्र ब्रजनंदन के परिवार में पिछले कई माह से आपसी रंजिश चली आ रही थी। आरोप है कि बीती शाम को केहर सिंह और सत्येंद्र के परिवारों में गाली गलौच होने लगी। लोेगों का कहना है कि देखते ही देखते दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। गोली लगने से प्रशांत (17 वर्ष) पुत्र शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 60 वर्षीय केहर सिंह व सतेंद्र उर्फ सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। केहर सिंह को उपचार हेतु नहटौर व सत्येंद्र को उपचार हेतु धामपुर सीएससी ले जाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। केहर सिंह की नहटौर अस्पताल में मौत हो गई। उधर गोलीबारी से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों की ओर से घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है। उधर आईजी रमित शर्मा ने रात को ही गांव पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया ।