नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के सिंगरौली स्थित केन्द्रीय अस्पताल में गुरुवार को कोरोना वायरस के लक्षणो एवं बचावों को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल की डॉ कल्पना गुप्ता एवं डॉ रजत कुमार ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विस्तार मे कोरोना वायरस के बारे मे बताया तथा सभी को बिना डरे हुए इससे बचाव करने की सलाह दी। साथ ही, बचाव के तरीके जैसे अपने आसपास एवं घर मे सफाई रखना, बार-बार हाथ धोना, लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर बात करना , व्यायाम करना, घर का खाना एवं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर ध्यान देने आदि भी बताए|
गौरतलब है कि एनसीएल के नेहरु शताब्दी चिकित्सालय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा एक प्रशिक्षित नोडल चिकित्सक पूरी टीम के साथ एलर्ट पर हैं व जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही टीम के लगातार सम्पर्क मे है।