सचिव, सहसचिव की मेहनत लायी रंग, पचास लोगों को लगा कोवीशील्ड वैक्सीन
भापतपुर कुर्मियान– अजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भापतपुर कुर्मियान में 7 जून को सुबह 10बजे से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें टीम के सभी कर्मचारी मतदान केन्द्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय में साढ़े नौ बजे ही उपस्थित होकर कार्य साकार करने लगे थे। दोपहर 12 बजे तक बीस और दोपहर 3 बजे तक चालीस लोगों को वैक्सीन लगा। शाम सवा चार बजे तक पूरे पचास लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाया गया।शाम चार बजे निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर महोदय के समक्ष लोगों को वैक्सीन लगाया गया। कलेक्टर महोदय ने प्रसन्नता जाहिर करते सचिव विजय कुमार द्विवेदी और रोजगार सहायक जयेंद्र प्रताप की सराहना की। जिन्होंने विषम परिस्थितियों और अफवाहों के शिकार लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। इसके पहले दो बार ग्राम पंचायत में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प लग चुका है और एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाया था। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने हार नहीं मानी और लोगों को जागरूक करने में लगे रहे। जिसके परिणामस्वरूप जिला प्रशासन के अपेक्षा अनुसार 7 जून को वैक्सीनेशन हुआ।
वैक्सीनेशन टीम में एएनएम राजकुमारी साहू, सचिव विजय कुमार द्विवेदी, रोजगार सहायक जयेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी प्राचार्य किशोर सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती लखेरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता गुप्ता, बीएलओ बिष्णु प्रसाद लखेरा, बीएलओ प्रकाश पाण्डेय तथा कोरोना वैलेंटियर धीरज पाण्डेय सहित भृत्य प्रेमलाल विश्वकर्मा एवं कोटवार मनोज बसोर उपस्थित रहे।