खबरें बिलासपुर की,पढ़िये संवाद न्यूज पर सहयोगी प्रवीण जायसवाल के साथ जिला ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट

0
104

खबरें बिलासपुर की :- 

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ब्लाग लिखकर जताई अरपा की चिंता

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ब्लाग लिखकर जताई अरपा की चिंता, संवारने के भी बताएं उपाय,
बिलासपुर – प्रदेश के पूर्व मंत्री और बिलासपुर से चार बार विधायक रहे अमर अग्रवाल ने ब्लाग लिखना भी शुरू कर दिया है। ब्लाॅग के ज़रिए श्री अग्रवाल विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रख रहें हैं अपने दूसरे ब्लाॅग पोस्ट में अमर अग्रवाल ने नदी- झरनों और विशेष रूप से मृतप्राय हो चुकें अरपा नदी के बारे में विस्तार से लिखा हैं। इससे पहले अपने पहले पोस्ट में उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट पर अपनी बात रखी थी।
अपने ब्लाग में पूर्व मंत्री ने लिखा कि ,
अरपा बिलासपुर जैसे शहर के ईकोसिस्टम में जीवन का प्रमुख स्रोत है, वो जीवन जो नदी के किनारों पर पनपता है। आगे उन्होंने लिखा कि अरपा नदी पर 10 से ज़्यादा बाँध(खोंडरी, बेलगहना, लछनपुर, रपता, तोरवा, दर्रीघट, शेरवानी, कनेरी, मंगला आदि) बनाएं गये हैं। सिंचाई की समस्या के निदान व मानव-कल्याण के लिये तब इन बाँधों की बहुत ज़रूरत थी। लेकिन पिछले पाँच वर्षों से लगातार जलस्तर में कमी के कारण नदी में संचित पानी भी दिन ब दिन घटता जा रहा है। इस वजह से यह चेक डेम इस क्षेत्र में आजीविका के लिये खतरा बन गए हैं। वर्षाजल का अधिकांश भाग चेक डेम में संचित होता है, जो लोगों द्वारा इस्तेमाल कर लिया जाता है। इसके अतिरिक्त अरपा नदी की घाटी के चारों तरफ बिलासपुर के पास जंगलों की कटाई से प्रदूषण में वृद्धि हुई है। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ कि पर्यावरण अस्थिर हो गया है।
दूसरे, शहर का सारा कचरा ज्यों का त्यों बिना वेस्ट मैनेजमेंट के बहकर नदी में जमा हो रहा है, इससे साफ पानी प्रदूषित होने लगा है। नदियाँ सिर्फ सिंचाई और यंत्रीकरण का स्रोत नहीं है। बल्कि नदी के किनारे व घाटियों में बसी मानव सभ्यता के लिये पीने के साफ पानी का प्रमुख स्रोत भी है। लेकिन यह डर बना हुआ कि निरंतर कचरों के बहकर नदी में जमा होने से प्रदूषण बढ़ता रहेगा। और एक समय ऐसा आएगा कि प्रदूषण के कारण नदी का पानी हमेशा के लिये अनुपयोगी हो जाएगा।
अरपा को बचाने और संवारने के उपाय बताते हुए पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने ब्लाॅग में आगे लिखा है कि,
 नदी को बचाने के दो उपाय हैं – एक पेड़ लगाना दूसरा चेकडेम बनवाना ताकि बरसात के पानी को रोका जा सकें ।ऐसा ही एक प्रयोग बिलासपुर अरपा नदी में भी किया गया है। नदी में कुछ चेकडैम बने, जिससे आगे की ज़मीन सूख गई, अब ज़रूरत है एनीकट बनाने और नदी के दोनों किनारों पर पेड़ लगाने की। आमतौर पर जो शहरी नदियाँ हैं उसमें फैक्टरी का कचरा, निगम के नाले का पानी जाता है। यदि अरपा के जल का शुद्धिकरण नहीं किया गया और पानी नहीं रोका गया तो जलस्तर नीचे जाएगा।
उसके लिये अरपा का प्राधिकरण बनाया गया। जिसका उद्देश्य है कि अरपा के पानी को शुद्ध करना, जलस्तर मेन्टेन करते हुए बारहों महीने पानी रखना और भूगर्भीय जल को बचाना।अरपा नदी, घाटियों के प्रभावी तरीके से विकास हेतु पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर एक स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (साडा) का गठन किया गया है। इन क्षेत्रों में व्यावसायिक, रिहायशी, मनोरंजन और अन्य सांस्थानिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। नदी के दोनों तरफ- पुल, सड़कों और फुटपाथों के अलावा 13.4 किमी लम्बी दीवार, घर और व्यावसायिक परिसरों का निर्माण किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की जाएगी।इन सबके अलावा आज की ज़रूरत के अनुसार मौजूदा सीवरेज परिवहन प्रणाली को अपग्रेड किया गया है। क्योंकि कचरा एनटीपीसी के वाटर-ट्रीटमेंट के बाद की प्रक्रिया में शहर के नालों से प्रवाहित होकर अरपा नदी में समाहित हो जाता है। आखिर में श्री अग्रवाल ने अरपा को बचाने सभी लोगों के एक साथ मिलकर प्रयास करने की बात कही है और हाल ही में अलग-अलग समूहों द्वारा अरपा के संवर्धन के लिए किए गए प्रयासों को उन्होंने महान पहल निरूपित किया है,साथ ही राज्य शासन से को सुझाव देते हुए उन्होंने लिखा है कि इस सामूहिक पहल का नेतृत्व राज्य सरकार करें,उससे अरपा का संवर्धन बहुत तेजी से होगा।

बिलासपुर न्यूज

महाविद्यालय खेल मैदान बचाने सौंपा गया ज्ञापन

छात्रों द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को दिये गये ज्ञापन के विषय –
जब से महाविद्यालय बना है तब से लेकर आज तक खेल मैदान महाविद्यालय की जमीन रही है । जिसे षड्यंत्र पूर्वक सीमांकन कर बेचने की कोशिश की जा रही है । वैसे भी शहर में खेल मैदान की कमी है । हमारे महाविद्यालय से प्रति वर्ष सभी प्रकार के खेलों के लिए छात्र – छात्रा इस मैदान में खेलों का अभ्यास करते है एवं विश्वविद्यालय स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेल स्पर्धा में सम्मिलित होते है । अगर महाविद्यालय में मैदान नहीं होगा तो छात्र – छात्रा अपने खेल प्रतिभा को प्रकट नहीं कर पाएगे और खेल मैदान के बिना महाविद्यालय अधूरा है ।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारे महाविद्यालय के खेल मैदान को बचाने हेतु इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच कराए एवं छात्र हित में शासन निर्णय ले ।
अन्यथा महाविद्यालय की खेल मैदान किसी के निजी हाथों में जाती है तो छात्र – छात्राओं के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा जांच कराने एवम छात्र हीत को ध्यान में रखते हुए मैदान को बिकने नही देने का आश्वासन दिया गया ।
यह ज्ञापन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव , शरद यादव के नेतृत्व में छात्र नेता विकास यादव , अनिल सूर्या, कमलेश
चतुर्वेदी, विक्की सूर्या, संदीप महिलांगे, शुभम खेस ,मनोजीत सूर्यवंशी, लव कुर्रे , अतुल , रितेश एवम अन्य छात्रों द्वारा सौंपा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here