खरीदी केंद्रों मेंअवैध वशूली बंद हो खरीदी केंद्रों की जांच उपरांत हो कार्यवाही अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
156

प्रवासी मजदूरो के गरीबी रेखा के राशन कार्ड तत्काल बनवाये जाये

अजयगढ़, गत दिवस जिला आईटी सेल कोंग्रेस के अध्यक्ष आकाश जाटव के तत्वाधान में किसानों की समस्याओं को लेकर अजयगढ़ एसडीएम को ज्ञापन दिया ज्ञापन में लेख किया गया
की शासन प्रशासन की लापरवाही की वजह से लाखों कुंटल गेंहू खराब हो गया है और
चना खरीदी केंद्रों में क्षेत्र के किसानों से 200 से 500 रु0 बसूले जा रहे है जांच करा कर लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ।

बारिश के कारण किसानों से जल्द चना खरीदा जाये
बारदाना की कमी होने पर जल्द उपलब्ध कराया जाए खरीदी केंद्रों में किसानों के बैठने खाने पीने की व्यवस्था की जाए

कोरोना महामारी में मजदूर किसानों की हालत बहुत खराब हो गई है मजदूरो के रोजगार के लिए मनरेगा योजना में हितग्राही मूलक सामुदायिक कार्य खोले जाये प्राथमिकता के साथ प्रवासी मजदूरो को काम दिया जाये
जिन प्रवासी मजदूरो के गरीबी रेखा के राशन कार्ड नही है उनके तत्काल बनवाये जाए

ज्ञापन देने में
युवा कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष आकाश जाटव , वरिष्ट नेता श्री राम पाठक ,प्रबल नारायण चतुर्वेदी, राकेश सोनी, राजाजी बुंदेला, साजिद खान, रूद्र बनाफर, रफीक खान, आदि। समस्त काँग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here