खाद बीज दूकानों पर कृषि विभाग की छापेमारी, लिये सेम्पल, अमानक होने पर होगी कार्रवाई, संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

खाद बीज दूकानों पर कृषि विभाग की कार्यवाही, लिये सेम्पल, अमानक होने पर होगी कार्रवाई, संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट जिला एवं ब्लाक कृषि विभाग अधिकारी ने किया गुढ मे संचालित खाद बीज की दुकानो की जांच। -------------------- बीजो के लिए गए सेम्पल। मानक से कम होने पर होगी कार्यवाही। --------------------- आज जिला कृषि विभाग रीवा यस० ए० डि० ओ० विनीता सिंह एवं ब्लाक रायपुर कर्चु० प्रभारी यस० ए० डी० ओ० विजय बहादुर सिंह, तथा गुढ़ कृषि विस्तार अधिकारी पी० पी० त्रिपाठी द्वारा गुढ नगर के अंन्दर संचालित श्रिया बीज भण्डार, मोहन बीज भंण्डार दीपिका बीज भण्डार, प्रिया बीज भंण्डार, एवं दरबारी लाल गुप्ता की दुकानो मे बीजो की सेम्पलिंग जांच की गई। और बीजो के सेम्पल को सील कर जांच हेतु ले जाया गया। तथा सभी बीजो का सेम्पल सील कर दुकानदारो को भी रसीद के साथ दिया गया। तथा सभी दुकान दारो को हिदायत दी गई कि दुकान मे लायसेंन्स व रेट सूची का चस्पा एवं किसानो को दी जाने वाली बीज की रसीद मे किसानो के हास्ताक्षर लेना जरुरी है। तथा बेचे जाने वाले किसान व बीज का नाम, बीज का वजन, एक रजिस्टर मिन्टेन करना है जिसे कम्पलीट कर जिला कार्यालय एवं ब्लाक कार्यालय मे लाना होगा। साथ ही साथ यह भी कहा गया कि जो बीजो के सेम्पल लिए गए है। अगर उसमे किसी प्रकार की गडबड़ी पाई गई तो उस स्थिति मे दुकानदार के ऊपर कार्यवाही भी की जायेगी।

0
396

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here