धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी, मतंगेश्वरधाम खजुराहो में आज, विशाल तिरंगा(१०१फुट) यात्रा, सरस्वती शिशु मंदिर खजुराहो से बस्ती चौराहे, सेवाग्राम, मतंगेश्वर मंदिर होते हुए शिल्पग्राम खजुराहो में भारतमाता की आरती के साथ संपन्न हुई। यह यात्रा विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान निकली गयी। उक्त कार्यक्रम में छात्र, छात्रायें, समाजसेवी, विश्व हिंदू परिषद, छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्री अनुपम जी गुप्ता, लवकुशनगर के जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार गंगेले, सचिन जी ताम्रकार, राजीव बाजपेयी, योगेंद्र सिंह जी, बीरेंद्र तिवारी, राजीव शुक्ला, अरुण जी उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय जी, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक श्री हिमांशु नायक, शिवम सिंह परिहार, आयुष जैन, बॉबी शिवहरे जी, पप्पू पाल जी, श्रीमती सरोज गुप्ता जी सहित सैकड़ो राष्ट्रवादी नागरिक सम्मलित हुए।

71वे गणतंत्र दिवस शुभ अवसर पर खजुराहो के “बुंदेलखंड विकास निधि ( बेंकिंग सिस्टम)” में जल सरक्षण के प्रणेता श्री उमाशंकर पाण्डेय जी द्धारा ध्वजारोहण किया गया ।

उन्होंने उपस्थित महिला गण को संबोधित कर बैंक की गरिमा के गुर सिखाए साथ ही समाजसेवी और बैंकिंग सिस्टम के निर्देशक पंडित सुधीर शर्मा जी द्वारा सिस्टम के सभी सदस्य , आदरणीय श्री कपिल प्रताप सिंह (Sr.FM), मैनेजर बिनोद अहिरवार जी,श्री मुकेश खरे जी, असिस्टेन्ट मैनेजर श्री विजय कुमार जी, एकाउंटेंट नाज़िया जी, शुभम शर्मा जी, करण रजक जी, नसीम मालिक जी , आदि को बैंक को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए, अपनी कर्त्तव्य निष्ठा की सपथ दिलाई।
उपस्थित लोगों में होटल के मैनेजर श्री राकेश राजोरिया जी, परशुराम तिवारी जी पत्रकार गौरव मिश्रा विनोद भारती सहित फिटनेस क्लब के लियाकत अली जी, श्री मति अपर्णा शर्मा , गौरव सिंह बघेल आदि समस्त नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

