हनुमना – गणेश उत्सव एवं मोहर्रम को लेकर प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार हनुमाना थाने में थाना प्रभारी गौरव नेमा की अध्यक्षता में शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई जिसमें प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश अनुसार हिंदू एवं मुस्लिम दोनों ही समाज के गणमान्य नागरिकों से किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम न करने की जहां अपील की गई वही बैठक में हनुमना सब्जी मंडी का भी मामला गरमाया रहा। उल्लेखनीय है कि नगर में प्रतिवर्ष जहां अनेक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं रखकर समूचा नगर धार्मिक अनुष्ठानों में लगा रहता था। वही मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा भी मस्जिद से ताजिया निकालकर मेन रोड होते हुए थाना परिसर में जाकर उच्च प्रदर्शन के कार्यक्रमों के साथ विसर्जन किया जाता था लेकिन कोरोनावायरस जैसी वैश्विक बीमारी के चलते इस वर्ष शासन के दिशा निर्देशानुसार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम न करने के स्पष्ट का उल्लेख करते हुए थाना प्रभारी श्री नेमा ने सभी सभी समुदायों से अपने अपने घरों में ही सूक्ष्म कार्यक्रम करने की अपील की। जिसका सभी ने समर्थन किया । दूसरी ओर लॉकडाउन प्रारंभ होने के साथ ही नगर में सीधी रोड में लग रही सब्जी दूकानो नवीन गल्ला मंडी में लॉक डाउन की अवधि तक लगाए जाने की नगर परिषद द्वारा कराए गए घोषणा के बावजूद अब जबकि लाक डाउन समाप्त हो चुका है बावजूद इसके जबरन डंडे के बल पर सब्जी मंडी नवीन गल्ला मंडी में ही लगाए जाने से आक्रोशित उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि उस स्थान पर व्यवस्था नाम की चीज नहीं है यही कारण है कि आज तक वहां गल्ला मंडी नहीं लगाई जाती हां छोटे छोटे सब्जी व्यापारियों को डंडे के बल पर वहां लगाने के लिए मजबूर किया जाता है जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही होता है न ही लोगों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलता है यहां तक की कई बार जबरन कुछ अराजक तत्व सब्जी लेकर पैसा भी नहीं देते और व्यापारियों के साथ मारपीट भी करते हैं इतना ही नहीं व्यापारियों ने यह भी कहा कि जो सब्जी विक्रेता अपनी इज्जत को दांव पर लगाकर फुटपाथ पर वहां नहीं लगाना चाहता और अपने घरों में दुकानें लगाकर सब्जी बेचना चाहता है उसे भी डंडे के बल पर उसकी इज्जत से खिलवाड़ करते हुए प्रशासन नवीन गल्ला मंडी में फुटपाथ पर लगाने को मजबूर करता है जिससे उनके सामाजिक प्रतिष्ठा गिरती है उनका व्यापार भी प्रभावित होता है इतना ही नहीं। हाथ ठेला व्यापारियों को भी जबरन मंगलवार व शुक्रवार के दिन नवीन गल्ला मंडी में ही सब्जी बेचने के लिए डंडे के बल पर मजबूर किए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि हांथ ठेला ही होम डिलीवरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे बड़ा माध्यम है उन्हें भी हनुमना का प्रशासन मंगलवार शुक्रवार को नहीं लगने देता काफी जद्दोजहद के बाद अंततः इस बारे में कोई निर्णय नहीं निकला और थाना प्रभारी ने कहा कि यह मुद्दा तो एसडीएम महोदय ही सुलझा सकती है। इस प्रकार प्रशासन अगर नगर के ऐसे व्यापारी जो अपने घरों में अपनी सब्जी की दुकान लगाते है तथा हाथ ठेला व्यवसायी जो घूमकर सब्जी बेचते हैं उन्हें भी यदि नवीन गल्ला मंडी में ही मंगलवार व शुक्रवार को सब्जी लगाने पर इसी प्रकार मजबूर किया जाता रहा तो लोगों के आक्रोश का ज्वार किसी भी दिन टफूट सकता है और आंदोलन का रूप लेने से कोई नहीं रोक सकता
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...