दमोह : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रमो का आयोजन 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणुका कंचन द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रचार रथ के साथ पैदल प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश संजय कुमार चतुर्वेदी, समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, जिला विधिक सहायता अधिकारी, तहसीलदार, दमोह, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, पीएलव्ही, पैनल लॉयर्स, कालेज एवं स्कूल के एनसीसी व एनएसएस शिक्षकगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. कैडेट्स, एन.जी.ओ तथा अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
रैली में पी.एल.व्ही., पैनल लॉयर्स, एन.जी.ओ., एन.सी.सी. कैडेट्, एन.एस.एस. के छात्र, स्कूल के छात्रों द्वारा विधिक जागरूकता से संबंधित स्लोगन बोर्ड तथा आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित बैनर द्वारा लोगों को जागरूक करते हेतु रैली विभिन्न स्थानों से निकाली गई। रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर जिला दमोह से प्रारंभ होकर बैंक चौराहा, अस्पताल चौराहा, घंटाघर, एवरेस्ट लॉज, बस स्टेण्ड चौराहा से होकर वापिस जिला न्यायालय परिसर दमोह में समाप्त हुई। रैली में लगभग 300 लोग सम्मिलित हुये।
इसी प्रकार तहसील विधिक सेवा समिति, हटा/पथरिया/तेंदूखेड़ा में भी प्रभातफेरी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। इसके उपरान्त दमोह शहर के व्यस्ततम चौराहा पर स्थित मानस भवन पर एलईडी के माध्यम से जन सामान्य के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्घाटन समारोह का यूट्यूब लिंक के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...