शाहनगर – शाहनगर थाना अन्तर्गत ग्रामो मे गांव गांव अवैध शराब बिक्री के विरोध में थाना प्रभारी शाहनगर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मे लेख कर कहा कि शाहनगर स्थित अंग्रेजी देवी मदिरा दुकान शाहनगर बस्ती के बीचों बीच स्थित है जहाँ आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जहाँ पर शासकीय कार्यालय के साथ विद्यालय संचालित है एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के साथ आँगन वाॅडी केन्द्र प्राथमिक हरिजन विद्यालय के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यालय शाहनगर का वाटर फिल्टर केन्द्र के साथ जिला सहकारी बैंक शाखा शाहनगर सामुदायिक भवन एवं गायत्री बाल विद्या निकेतन विद्यालय के साथ आदर्श वीणा वादिनी विद्यालय के साथ ही शासकीय महा विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं राम जानकी मंदिर जाने का मार्ग स्थित है ये सभी संस्थानों की दुरी शाराब दुकान से महज मात्र 100 मीटर दूरी के अन्दर स्थित है जो सर्वत्र गलत है उपरोक्त संस्थानो से शराब दुकान को अन्यत्र यथाशीध्र हटाये जाने के लिए मांग की गई है और आठर गांवों मे अवैध रूप से शराब बिक्री करने बालो की सूची भी सौपी इस मौके मे उपस्थित रहे युवा जनप्रतिनिधि सुलभ ऊरमलिया मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शाहनगर योगेन्द्र चौबे उर्फ सोनू महाराज अशीष खरे जनपद उपाध्यक्ष शाहनगर बृजेश जैन उर्फ़ बिज्जू मामा अरविंद सिह बुंदेला उर्फ बब्बलू राजा संदीप शर्मा मंधू पाठक इन्द्र कुमार दुबे उर्फ लल्लू दुबे उस्ताद राठौर कौशल सिह लोकेन्द सिह गेन्दा सिह अजय सिंह सहित बड़ी मात्रा मे ग्रामीण लोग उपस्थित रहे
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...