अमानगंज- आज अमानगंज थाना परिसर में आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों सहित नगर के पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे जिसमें आगामी त्यौहार नवरात्रि दशहरा को लेकर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस प्रकोप को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील थाना प्रभारी ने नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से की है साथ ही निर्णय लिया गया की किसी भी मूर्ति स्थल पर धार्मिक आयोजन भंडारा रंगारंग कार्यक्रम किसी प्रकार की भीड़ जोड़ने वाले कार्यक्रम नहीं किया जाएंगे एवं सभी पंडालों में हैंड बॉस, सेनेटाइजेर एवं मास्क की व्यवस्था रहनी चाहिए।
साथ ही पंडाल ऐसी जगह होगा जहां आने जाने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े एवं पंडालों में विराजने वाली दुर्गा माता की प्रतिमा की ऊंचाई 6 फुट से अधिक नहीं हो सकेगी। साथ ही पंडाल के अंदर 3 से 14 लोगों की अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं मां ज्वाला मंदिर में महाआरती के दिन एवं रोजाना भीड़ ना लगाने की लोगों को सख्त हिदायत दी जाएगी।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...