गुन्नौर एसडीओपी पीयूष मिश्रा की अध्यक्षता में अमानगंज थाने में शांति समिति बैठक संपन्न,संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
258

अमानगंज- आज अमानगंज थाना परिसर में आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के गणमान्य नागरिकों सहित नगर के पत्रकार एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे जिसमें आगामी त्यौहार नवरात्रि दशहरा को लेकर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस प्रकोप को ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील थाना प्रभारी ने नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से की है साथ ही निर्णय लिया गया की किसी भी मूर्ति स्थल पर धार्मिक आयोजन भंडारा रंगारंग कार्यक्रम किसी प्रकार की भीड़ जोड़ने वाले कार्यक्रम नहीं किया जाएंगे एवं सभी पंडालों में हैंड बॉस, सेनेटाइजेर एवं मास्क की व्यवस्था रहनी चाहिए।
साथ ही पंडाल ऐसी जगह होगा जहां आने जाने वाली यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े एवं पंडालों में विराजने वाली दुर्गा माता की प्रतिमा की ऊंचाई 6 फुट से अधिक नहीं हो सकेगी। साथ ही पंडाल के अंदर 3 से 14 लोगों की अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं मां ज्वाला मंदिर में महाआरती के दिन एवं रोजाना भीड़ ना लगाने की लोगों को सख्त हिदायत दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here