गुढ़ मे बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 9 लोगों की हुई अकाल मौत, 30 से ज्यादा यात्री घायल,गुढ़ से संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

0
1262

गुढ़ मे बस-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 9 लोगों की हुई अकाल मौत, 30 से ज्यादा यात्री घायल,गुढ़ से संवाद न्यूज के लिए इन्द्रभान उपाध्याय की रिपोर्ट

रीवा के सिटी कोतवाली अंतर्गत यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस जो सडक के किनारे खडे ट्रक के पीछे जा घुसी, जिससे बस के परखच्चे उड गए, वही इस भीषण दुर्घटना में बस में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है , जबकि 30 से ज्यादा यात्रि घायल हो गए हैं,
हादसा आज गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे हुआ , हादसे की सूचना मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची व रेस्क्यू ऑपरेशन कर बस मे फसे लोगो को व घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है, बताया जा रहा है कि बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे, घायल यात्रियों के मुताबिक चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था, इस दौरान गुड़ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, घायल यात्रियों के मुताबिक चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था, इस दौरान गुढ बायपास पर वो अपना नियंत्रण खो बैठा और बस का सामने सडक मे खडे ट्रक से टक्कर हो गई, दुर्घटना में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए जिससे ड्राइवर और वहां बैठे यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है।

गुढ़ गैस एजेंसी के पास हुआ हृदय विदारक हादसा

गुढ़ मे आज गैस एजेन्सी के पास हुए भीषण सडक हादसे का शिकार हुए मृतक (1) राघवेन्द पाण्डेय निवासी पचोखर, अशोक सिंह निवासी हिनौता थाना सेमरिया, शिववती पटेल निवासी मोहनिया सीधी, वैभव पटेल 1 वर्ष निवासी मोहनिया, कृष्णकांन्त तिवारी उर्फ शिवा पिता रामशरण तिवारी उम्र 16 वर्ष निवासी पुरास थाना रायपुर कर्चु० रीवा, सुग्रीव पटेल निवासी मोहनिया सीधी, राजेन्द्र सिंह पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 46 वर्ष कररिया सिरमौर, श्यामकली साकेत पति बब्बू नि० आर टी ओ आफिस के पास बेलहा रीवा, जबकि 50 वर्षिय
मृतक महिला का नाम ज्ञात नही हो सका उक्त हादसे मे अभी तक कुल 9 लोगो के मृत होने की पुष्टि की गई है जबकी अन्य घायलो का उपचार जिला अस्पताल रीवा मे चल रहा है।

आरटीओ रीवा ने की कार्रवाई

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी ने हादसे को अंजाम देने वाले बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस किया निरस्त साथ ही प्रधान बस सर्विस के बस क्रमांक एमपी 17 पी 0851 का फिटनेस किया निरस्त। जबलपुर सीधी वाया रीवा की थी परमिट।

आईजी रीवा के निर्देशों की उपेक्षा भारी पड़ी

रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने थाना प्रभारियों को दिए थे निर्देश, पिछले हफ्ते सतना में खड़े ट्रक में स्कार्पियो टकराने से रीवा के 3 लोगों की मौत के बाद दिए थे निर्देश, किसी भी हाल में सड़क में वाहन खड़े न होने दे, उसके बाद भी आईजी के निर्देशों को नही मिली तबज्जो, सड़क को ट्रकों ने बना रखी है पार्किंग, इसी वजह से ठंड में कोहरे के कारण अक्सर होते है हादशे।

इन्द्रभान उपाध्याय, गुढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here