गोरखपुर से लखनऊ और काठमांडू के लिए 850 नयी बसें,आधुनिक तकनीक युक्त है सभी बसें, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की खास रिपोर्ट

गोरखपुर से लखनऊ और काठमांडू के लिए 850 नयी बसें,आधुनिक तकनीक युक्त है सभी बसें, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की खास रिपोर्ट उत्‍तर प्रदेश में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल से 23 बस डिपो का विकास किया जाएगा। जिसमें गोरखपुर बस डिपो भी शामिल है। इसे आलमबाग की तर्ज पर अति आधुनिक बनाया जाएगा। तीन माह के भीतर चयनित सभी बस डिपो के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह जानकारी रोडवेज के मुख्य प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) व गोरखपुर परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी जयदीप वर्मा ने दी। वह क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोनौली में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बस पोर्ट बनाया जाएगा। गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से काठमांडू के लिए जल्द बस सेवा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के बेड़े में 31 मार्च तक 250 नई एसी जनरथ और 600 जनरल बसें शामिल हो जाएंगी। सभी बसों में स्पीड कंट्रोल डिवाइस लगाए गए हैं। चालक 80 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से बस नहीं चला सकते। इससे अधिक होने पर निलंबन की कार्रवाई होगी। चालकों के लिए ड्रेस, जूता और सीट बेल्ट अनिवार्य कर दिया गया है। जूता विभाग की तरफ से दिया जा रहा है।

0
264
अनुपम गुप्ता, डिप्टी हेड संवाद न्यूज,कुंण्डेश्वर टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here