गौशाला प्रबन्धन समिति की बैठक हुई आयोजित गौशालाओ का निर्माण होगा जल्द से जल्द,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
186

अजयगढ़ , स्थानीय तहसील क्षेत्रांतर्गत गौशालाओं के निर्माण कराए जाने को लेकर जनपद पंचायत के बी.आर.सी. भवन के सभागार में एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे की अध्यक्षता में गौशाला प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई l बैठक में 4 ग्रामों जैतपूर , गुमानगंज , बारा कगरे का एवं देवरा भापतपुर में गौशाला निर्माण कराये जाने पर विस्तृत चर्चा की गई l प्रत्येक गौशाला निर्माण निर्माण के लिये 6 एकड़ भूमि सुरक्षित की गई है जो अतिक्रमण मुक्त होगी जिससे निर्माण कार्य में कोई व्यवधान व विलम्ब न हो सके l गौशालाओं में पोषण आहार की व्यवस्था , भूसा भण्डारण एवं जल श्रोत पर्याप्त होने सम्बन्धी प्रस्तावों में चर्चा की गई l
एस.डी.एम. श्रीपाण्डे के द्वारा सभी उपस्थित विभाग प्रमुखों से चर्चा करते हुए उनको निर्देशित किया गया कि उक्त गौशाला निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाना है जिससे बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार मुहैया कराया जा सके l एवं गायों को सुरक्षित कराया जा सके l उक्त कार्य में सभी सम्बंधित अधिकारीगण व्यक्तिगत रुचि रखते हुए उक्त कार्य को करायें एवं जो भी कार्य हो उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाये l उक्त बैठक में जनपद पंचायत सी.ई.ओ. भागीरथ तिवारी , एस.डी.ओ.पी. ईशरार मंशुरी , नगर निरीक्षक अरविन्द कुजूर , एस.डी.ओ. मनरेगा , उद्यान प्रभारी , वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी , कनिष्ठ यन्त्री विधुत विभाग , कौशल विकास केंद्र प्रभारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे l

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here