रीवा 22 अप्रैल 2020. मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्थक प्रयास करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने से रोकने तथा इसके बचाव के लिए सघन एवं व्यवस्थित प्रयास किये जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वायरस से बचाव हेतु प्रशिक्षित व जागरूक किया जाए। कोविड-19 से बचाव हेतु राज्य स्तर से प्रदत्त 14वें वित्त आयोग की राशि में से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। आरजीएसए की राशि भी कोविड-19 से बचाव कार्य में व्यय की जा सकती है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर सतत नजर रखी जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सार्थक प्रयास करने के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किऐ निर्देश
संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिर्पोट