अजयगढ़, जनपद पंचायत अजयगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरा के सभी मजरों में होम आइसोलेट लोगो का घर घर जाकर पटवारी दिलीप कोरी,सचिव झल्लू प्रसाद लोध, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आसा कार्यकर्ता , ए एन एम ने सभी लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली और सर्दी जुखाम खाँसी बुखार की पूछताछ कर उनको अलग से रहने के लिये बोला गया ।और कोरोना संक्रमण से बचाव कैसे करना है लोगों को टीम द्वारा जागरूक किया गया ।

