तेंदूखेड़ा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत महुवाखुर्द के नंदपुरा गाँव में गृह प्रवेश एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया/ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 56 जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह की मौजूदगी में गृह प्रवेश कार्यक्रम नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास हितग्राही नरवद सींग के गृह में पूजन अर्चन कर किया गया।
साथी प्रधानमंत्री जी के 71बे जन्म दिवस के उपलक्ष में ग्राम नंदपुरा में माननीय विधायक धर्मेंद्र सिंह एवं ग्राम वासियों के द्वारा 71 पौधों का वृक्षारोपण किया गया वही कार्यक्रम के उद्बोधन में विधायक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे देश के ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा देश का संचालन किया जा रहा है जो अपनी राष्ट्र की रक्षा करने के लिए कर्तव्यबध्य है, और उनका जो लक्ष्य था हमारे भारत देश में वर्ष 2024 तक ऐसा कोई भी परिवार ना रहे जिनको रहने को घर ना हो और वही सपना आज साकार होते हुए नजर आ रहा है जहां पर टूटे फूटे मकानों में ग्रामीण लोग रहते थे वही अब पक्के मकानों में रहने लगे हैं कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा सीईओ विनोद जैन मनरेगा एसडी के पी पटेल, ए ओ सचिन अग्रवाल,उपयंत्री सीताराम कोरी, सचिव कोमलचंद यादव,सरपंच अनिता ठाकुर,सहायक सचिव जितेंद्र पाल एवं ग्रामीण जनों उपस्थिति रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...