अजयगढ़, अभ्युदय दल द्वारा कोरेंटीन किये गये व्यक्तियों की एस.डी.एम. बी.बी.पाण्डे के द्वारा सतत निगरानी की जा रही है एवं उनसे मिलकर उनकी समस्याओं एवं स्वास्थ्य के बारे में पूछा जा रहा है l तथा उनके खाने पीने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई l तथा उन्हें घर में ही रहने की समझाईश दी गई l उनके द्वारा ग्रामवासियों को घर से बाहर निकलने पर मास्क या तौलिया , गमछा से मुँह एवं नाक को ढक कर निकलने की समझाईश दी गई l ग्रामवासियों के द्वारा सामूहिक रूप से शिकायत की गई कि यहाँ पर ग्राम लौलास निवासी शिवनारायण उर्फ क़रिया पिता भवानीदीन सेन शराब पीकर पूरे ग्राम में दहशत फैलाकर शान्ति भंग करता है l इस बात को एस.डी.एम. श्री पाण्डे ने गम्भीरता से लेते हुए उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दण्ड प्रक्रिया की धारा 107/116 के तहत उसे जेल भेज दिया है l

