ग्राम पंचायत सुनवानी कलां मे हुआ प्रधान-मंत्री सम्माननिधि ऋण वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधान-मंत्री के वर्चुअल माध्यम से प्रधान-मंत्री सम्माननिधि हितलाभ वितरण का कार्यक्रम पंचायत व सहकारी उचित मूल्य कि दुकानों मे क्रषि युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जागेस्वर शुक्ला,विक्रेता जमुना प्रशाद राय,हल्का पटवारी कौसल किशोर अहिरवार,सचिव भीमसेन पटेल,रोजगार सहायक सचिव अभिनव चंद्रपुरिया,भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष रामक्रपाल पटेल,सतीश चौबे,राघवेंद्र सिंह बुंदेला ,अवध चन्द्र्पुरिया ,रामअवतार पाठक,पत्रकार संतोष चौबे व किसानों कि मौजूदगी मे प्रधान-मंत्री सम्माननिधि हितलाभ वितरण व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का किसान सम्बोधन का लाइव प्रसारण L,E,D के माध्यम से दिखाया गया
