ग्राम बीहर सरवरिया से दो आरोपियों को चोरी के माल सहित बीरा पुलिस ने किया गिरफ्तार अजयगढ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
349

24 घंटे में चोरी का किया खुलासा

अजयगढ़ = अजयगढ थाना अंतर्गत बीरा चौकी में फरियादी संतोष अहिरवार ने दिनांक 12/01/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा व राजेश मिश्रा का ट्रेक्टर घर के सामने खड़ा था दोनों ट्रेक्टर से बैटरी चोरी हो गई है फरियादी की रिपोर्ट पर बीरा चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 007/21 धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया
थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के निर्देश पर मुखबिर तंत्रों को तेज करते हुए 24 घंटो के भीतर ग्राम बीहर सरवरिया से दो आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अवधेश दुवे आरक्षक भूरी सिंह,सुशील ,शैलेन्द्र,दिनेश अवस्थी,रामनिवास की अहम भूमिका बताई जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here