अजयगढ़ । दिनांक 23 तारीख को धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिल्हाई में बाबू लोध की हत्या उदरी लोध ने कर दी थी
जिसकी शिकायत धरमपुर थाने में आ कर मृतक के परिजन राममिलन लोध ने की थी जिस पर अपराध क्रमांक 136/20 धारा 302 ताहि0 कायम कर विवेचना की जा रही थी
पुलिस अधीक्षक पन्ना ने हत्या के आरोपी को तत्काल पकडने निर्देश दिये जिस पर एसडीओपी इसरार मंसूरी ने विशेष पुलिस टीम गठित कर उदरी को पकड़ने के निर्देश दिए । विशेष टीम द्वारा आज दिनांक 25/07/20 को आरोपी को घेरा वंदी कर शंकर जी के मंदिर ग्राम सिल्हाई
से पकड़ा आरोपी से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजिश कुल्हाड़ी एवं रक्त रंजिश कपड़े जप्त किये गए । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय अजयगढ़ में प्रस्तुत किया गया जिसको जेल वारंट बनने से जेल भेज दिया गया
आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक सुधीर बेगी थाना प्रभारी धरमपुर सहायक उपनिरीक्षक बी एल पांडे,सहायक उपनिरीक्षक जे आर तिवारी,सउनि रामफल शर्मा आरक्षक रोहित शिवहरे,प्रमोद पाल,का सराहनीय योगदान रहा
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है


