धरमपुर के नरदहा चौकी प्रभारी लोकायुक्त के सिकंजे में

30 000 की रिश्वत लेते ए एसआई गिरफ्तार

पुलिस चौकी प्रभारी नरदहा ए एस आई तपन व्यापारी और प्रधान आरक्षक गोमती तिवारी30000 नगद रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार बहुत दिनों से इनकी रिश्वत की खबरें आ रही थी।एक्सीडेंट केस के लिये पचास हजार रुपये की मांग की गई थी जिसमें तीस हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा गिरप्तार किया गया। अजयगढ़ थाना छेत्र में बड़े अधिकारियों की सह से होता है
रिश्वत का खेल जिसमें सब की हिस्सेदारी होती है।
अजयगढ़ से जयराम पाठक संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि





































