घूरपुर इलाके में युवती की लाश मिलने से सनसनी

प्रयागराज: यमुनापार के घूरपुर इलाके में ओवरब्रिज के पास झाडिय़ों के बीच बीस वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद खलबली मच गई। शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा शव देखा सहम गए। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आ रही है कि युवती की हत्या कहीं और करके यहां लाकर फेंका गया है। बदमाशों ने गला घोंटकर मारने के बाद यहां लाकर झाड़ी में फेंक दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ बदमाशों ने दुष्कर्म किया उसके बाद कत्ल कर दिया। युवती काले रंग का सलवार सूट पहने है। देखने से वह ठीक-ठाक परिवार की लग रही है। उसके हाथों में नेल पालिश भी लगी है। मौके पर जांच के बाद यह बात सामने आ रही है कि युवती बदमाशों को पहचानती थी। वह उनके साथ थी। किसी बात पर विवाद के बाद उसका कत्ल किया गया है।
SP यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मीडिया को बताएं युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है फोटो आसपास के जिलों में भेज दी गई है साथ ही हाल के दिनों में लापता हुई युवती के बारे में पड़ताल की जा रही है एवं आसपास के ढाबा होटल और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है जैसे ही कुछ साक्ष्य पुलिस के हाथ लगता है हत्या का खुलासा होगा और बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा
प्रयागराज से संवाद न्यूज ब्यूरो उपेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट




































