सिंगरौली।मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चटका चंद्रपुर में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के संचालक द्वारा क्षेत्र में खुलेआम अंग्रेजी व देसी शराब की बिक्री की जा रही है । जबकि करोना महामारी कोविड.19 जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा द्वारा सिंगरौली जिले में 5 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है । जिसमें शराब दुकानें भी प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पूरे जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नजर रखे हुए हैं । लेकिन चंद्रपुर चटका मेक संचालित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकान में लॉकडाउन के विपरीत खुलेआम अंग्रेजी एवं देसी शराब की बिक्री की जा रही है । संबंधित ठेकेदार द्वारा अंग्रेजी देसी शराब को दुकान से कहीं अन्य जगह से निश्चित जगह रख कर शराब की बिक्री खुलेआम करवाई जा रही है । जिससे क्षेत्र के नवयुवक एवं विद्यार्थी नशे से ग्रसित हो रहे हैं। चंद्रपुर चटका में अंग्रेजी शराब एवं देसी शराब बिकने की जानकारी अन्य शराबियों को होने पर वे रक्षाबंधन के त्यौहार पर दूरदराज से आए लोगों द्वारा पूरे दिन शराब खरीदने की होड़ लगी रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...