चित्रकूट और कालिंजर से जुड़ेगा खजुराहो, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता की रिर्पोट

0
218

चित्रकूट और कालिंजर से सीधा जोड़ा जाएगा खजुराहो

कलिंजर र्फोट को फ्रेंडली टूरिज्म के रुप किया जाजगा विकसित

मध्य प्रदेश टूरिज्म के एक होटल में बांदा जिलाधिकारी श्री हीरालाल के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता, जो कि कालिंजर महोत्सव को लेकर थी, इस दौरान आपने चित्रकूट से कालिंजर और खजुराहो को सीधे जोड़े जाने की भी बात कही l
खजुराहो में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बांदा के डीएम श्री हीरालाल ने बताया कि इस वर्ष कालिंजर महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने के उद्देश्य से यहाँ पर विश्व प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, प्रदर्शनी में एक जिला एक उत्पाद एवं विश्व प्रसिद्ध उत्पादों का विक्रय तथा सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के अलावा, आने वाले पर्यटकों को तथा स्थानीयजनों के उत्साहवर्धन हेतु हॉट एयर बैलून राइडिंग, हेलीकॉप्टर ज्वाइ राइडिंग तथा मोटर ग्लाइडिंग जैसे आयोजन किए जाएंगे।
कालिंजर फोर्ट को खजुराहो जैसा फ्रेंडली टूरिज्म बनाने के उद्देश्य से कालिंजर फोर्ट में टूरिस्ट पुलिस, टॉयलेट, रेस्टोरेंट तथा पर्यटकों को रुकने के लिए पेइंग गेस्ट हाउस जैसे उपायों पर भी कार्य चल रहा है, इसके अलावा स्थानीयजनों में पर्यटकों के प्रति उचित व्यवहार तथा इस स्थल को और अधिक पर्यटकों के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से उचित माहौल बनाने के क्रम में भी कुछ एक्सपर्ट की सहायता ली जाएगी।
खजुराहो से कालिंजर तक सीधे उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की एक बस शीघ्र संचालित की जाएगी।
इस अवसर पर पर्यटन से जुड़े लोगों ने भी प्रश्न किए जिनमें खजुराहो के बरिष्ठ गाइड बृजेंद्र सिंह उर्फ मामा गाइड ने पर्यटन विकास को लेकर एक बहुत ही सारगर्भित तथ्य सहित विश्लेषण प्रस्तुत किया, जिसको लेकर बांदा जिला कलेक्टर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने आपको कालिंजर में आकर लोगों को टूरिज्म से संबंधित प्रमोशन हेतु सलाह देने के लिए आमंत्रित भी किया।
12 से 16 नवंबर तक आयोजित कालिंजर महोत्सव का शुभारंभ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा समापन प्रदेश के राज्यपाल द्वारा किया जाएगा, आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नरेनी अनुविभागीय अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजनगर श्री स्वप्निल वानखेड़े के अलावा प्रशासन से जुड़े शक्ति सिंह तथा विभिन्न अधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खजुराहो संवाद न्यूज डिप्टी हेड आनुपम गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here