विगत तीन दिन पूर्व लौर थाना के तमरी ( मोलइया ) से अचानक गायब हुऐ बुलेन्द्र पाठक पिता जवाहर लाल पाठक उम्र 27 वर्ष 30 जनवरी को रात लगभग 10 बजे मऊगंज के पास चौहना से दस्तयाब कर लिए गए हैं । विदित हो कि बुलेन्द्र पाठक मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते हैं इसी कारण वे रास्ता भटक कर चले गए थे । पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया है । इस सम्बंध मे बुलेन्द्र के भाई विकास पाठक ने अपने भाई के खोजने में जिन लोगों ने मदद की उनमें लौर थाना के प्रधान आरक्षक लीलामणि सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज हिन्दू, पूर्व सरपंच चौहना रमेश सोनी समेत सहयोग देने वाले उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

