छत्तीसगढ़ के स्कूलों में तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक, बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट

0
102

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का आदेश….प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक….स्टेट लेवल पर होंगी परीक्षाए, SCERT तैयार करेगी प्रश्न-पत्र

राज्य सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होने वाली तिमाही और छमाही परीक्षा पर रोक लगा दी है, शिक्षण संचालनालय के मुताबिक तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक लगाकर इसे राज्य स्तरीय परीक्षा कर दिया गया है । अब इस राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए एससीईआरटी द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा । इसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा । राज्य स्तर पर बच्चों के उपलब्धि स्तर को जांचा जाएगा ।
राज्य सरकार सरकारी स्कूलों की पढाई को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है, बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा मिल सके, इसके लिए एक के बाद एक नया प्रयोग करते जा रही है | इसी के तहत राज्य सरकार अब तिमाही और छमाही परीक्षा पर रोक लगा दी है, राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बनाने का हवाला देकर दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है । लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करके कहा है कि आगामी आदेश तक जिला स्तर पर किसी भी तरह की व्यापक परीक्षा न ली जाए, सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाए । एससीईआरटी द्वारा ही तिमाही, छमाही और वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा । इस परीक्षा से बच्चों की शैक्षणिक क्षमता मापा जायेगा, फिर मुख्य परीक्षा के लिए उसके अनुसार तैयारी कराया जाये

बिलासपुर से संवाद न्यूज ब्यूरो मुकेश भारत की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here