सिंगरौली(kundeshwartimes)
मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला धंसकने से उसमें 4 लोग दब गये। जिसमें दो महिलाए सहित तीन की मौके पर मौत हो गयी। जबकि एक का सिर मिट्टी के बाहर होने से वह काल के गाल से बच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद अनपरा थाना के एसएचओ राजेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी एवं पोकलेन से रेसक्यू चलाकर दबे लोगो को बाहर निकाला गया। जिसमें शिव कुमारी उर्फ लोली देवी पति अमिरिका गुर्जर 35 वर्ष निवासी बैरपुर टोला सागरदह थाना ओबरा सोनभद्र, रामेश्वरी देवी पति रमकेश्वर भारती निवासी बैरपुर नदहरी थाना ओबरा सोनभद्र एवं राम सुरत भारती पिता राम प्यारे भारती 38 वर्ष निवासी बैरनपुर टोला फैमहवा थाना ओबारा, सोनभद्र की मौत हो चुकी थी। राम जतन गुर्जर पिता राम दुलारे गुर्जर 40 वर्ष निवासी बैरपुर टोला सागरदह थाना ओबरा सोनभद्र को घायलावस्था में मिट्टी से बाहर निकाला गया जिसमें रामजतन के शरीर में चोटे आने पर उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। घायल रामजतन ने बताया कि घर की पोताई करने के लिए झिंगुरदा हनुमान मन्दिर के पास छुही खुदाई कर निकाल रहे थे उसी समय करीब 1.30 बजे मिट्टी का टिला धंसक गया। जिसमें तीन लोग के उपर मिट्टी गिरने से उसमे दम घुटने से मौत हो गयी थी। बताया गया है कि बैरपुर से करीब एक दर्जन लोग पिकअप में सवार होकर घर की पुताई करने के लिए छुही खोदकर निकाल रहे थे। करीब डेढ़ बजे अचानक मिट्टी का टिला भरभरा कर धंसक गया। जिसमें मिट्टी के अन्दर तीन लोग पुरी तहर से मिट्टी के अन्दर दब गये। वही एक व्यक्ति की शरीर मिट्टी के अन्दर दब गया था। लेकिन उसका सिर मिटटी के बाहर होने से घायल हो गया। घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगो में चीख पुकार मच गयी। आनन फानन में लोगो ने अनपरा थाना को सूचित किया।
ब्लास्टिंग से हादसा होने का आरोप
झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप हुए हादसे में वहां पर मौजूद लोगो ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरपुर से करीब एक दर्जन लोग घर की पुताई के लिए पिकअप से आकर छुही मिट्टी की खोदाई कर निकाल रहे थें उसी समय करीब डेढ़ बजे कंपनी द्वारा ब्लास्टिंग करने से मिटटी का टिला धंसक गया जिसमें दो महिलाए सहित तीन की दबने से मौत हो गयी। लोगो ने एनसीएल पंबंधन से इसकी जांच कराकर ब्लास्टिंग करने वाली कंपनी कर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग कर रहे थें।