भापतपुर कुर्मियान– प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर भूमियान अन्तर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों ने बीते रोज अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर हड़ताल पर चलीं गयीं। ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया कि कोविड-19 वैश्विक आपदा के दौरान अल्प मानदेय पर आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों ने अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। इसलिए यथाशीघ्र शासकीय कर्मचारी घोषित कर आशा कार्यकर्ताओं को ₹ 18000 आशा सहयोगिनियों को ₹ 24000 वेतन प्रदान किए जाने की मांग की गयी। तथा महामारी के दौरान संक्रमित या बीमार होने पर स्वयं को एवं उनके परिवार के सदस्य का इलाज निजी स्वास्थ्य संस्थान में शासकीय खर्च पर कराए जाए। मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जाए। तथा निर्धारित योगिता रखने वाली आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनियों को 6 माह का प्रशिक्षण देखकर कर एएनएम के रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाए ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता दिया जाए दुर्घटना मृत्यु एवं अपंगता की स्थिति में शासकीय कर्मचारी की भांति पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि एवं परिवार के भरण पोषण हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जाए। आकस्मिक दुर्घटना एवं बीमारी में शासकीय कर्मचारी की तरह पूरा मानदेय दिया जाए।
2 जून से समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर अजयगढ़ में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी ब्लाक इकाई का समर्थन किया तथा मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहने की चेतावनी दी गयी। आशा सहयोगिनी दिलशाद बानो भापतपुर कुर्मियान, अनीता गुप्ता बनहरी, शोभा यादव देवरा भापतपुर, अर्चना पाण्डेय गुमानगंज,प्रभा गुप्ता पड़रहा, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी पटेल, सरिता रजक, कलावती कोंदर, अर्चना अवस्थी, पार्वती कोंदर, पूजा मिश्रा सहित सेक्टर बरियारपुर भूमियान अन्तर्गत कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ताएं एवं आशा सहयोगिनी धरना प्रदर्शन में शामिल रहीं। और नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया।