जनप्रतिनिधिगण आमजनों से कर रहे अपील 27 तक टीकाकरण महा अभियान में सहभागी बनें खुद और परिवार को टीका लगाकर सुरक्षा चक्र में अपनी अह्म भूमिका निभायें

0
108

जनप्रतिनिधिगण आमजनों से कर रहे अपील

दमोह : 24 सितम्बर 2021
विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने समस्त क्षेत्र और जिले वासियों से आव्हान किया प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस कार्यक्रम चल रहे है, उनमें टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा 27 सितम्बर तक फर्स्ट डोज पूर्ण करने में चल रहे अभियान में फर्स्ट डोज लगवाना है, जिनके भी फर्स्ट डोज नहीं लगा है, लगवा लें। साथ ही कहा है जिसका सेकेण्ड डोज ड्यू है, वे जाकर उसे लगवायें।
विधायक दमोह अजय टंडन ने सभी से आग्रह किया है, टीकाकरण महा अभियान के तहत पहले डोज में जिनका भी टीका बाकी है, टीकाकरण करवा लें, जीवन को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा देश के प्रधामंत्री सहित सभी लोग टीकाकरण की अपील कर रहे, अभियान में सहभागी बनें।
विधायक हटा पीएल तंतुवाय ने कहा देश-प्रदेश क्षेत्र में सभी जगह टीकाकरण अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा 27 सितम्बर तक प्रथम डोज पूर्ण करना है। विधायक श्री तंतवा ने आव्हान किया इस महा अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनायें।
सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी ने चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिले के निवासियों से आग्रह करते हुये कहा 25-26 एवं 27 सितम्बर को टीकाकरण महा अभियान में शामिल होकर शत-प्रतिशत प्रथम डोज लक्ष्य को प्राप्ति में सहभागिता करें। साथ ही कहा है जिनका सेकेण्ड डोज ड्यू है, वे आकर अपना सेकेण्ड डोज लगवा लें।
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य एडवोकेट राजीव बद्री सिंह ने कहा मध्यप्रदेश बड़े राज्यों में नंबर वन है, सभी सहयोग करें अपना टीकाकरण करायें, लापरवाही न करें नजदीकी केन्द्रों पर पहुंचकर टीकाकरण करवायें।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने सभी से आग्रह किया है कि मैने परिवार सहित टीकाकरण करा लिया है, आप सब भी टीकाकरण करवा लें। हमें इस टीकाकरण महा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करनी है।
वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल पटैल ने सभी से विशेषकर माताओं-बहनों से आग्रह किया है कि महा अभियान में प्रथम डोज से छूटे जितने भी लोग है, टीका लगवा लें, ताकि हमारा देश कोरोना मुक्त हो सके।
वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने जिलेवासियों से आव्हान किया है कि कोरोना से बचना है, तो टीका जरूर लगवायें। उन्होंने कहा हम स्वयं सुरक्षित हो और गांव, नगर जिले और देश को महामारी से सुरक्षित करें।
सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज ने कहा है प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर मैने परिवार सहित टीकाकरण कराया है, आप सब भी टीकाकरण परिवार सहित करवायें। उन्होंने कहा परिवार और समाज को सुरक्षा चक्र दें।
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा मैने वैक्सीन फर्स्ट-सेकेण्ड डोज लगवा लिया है, आप सब भी महा अभियान के दौरान फर्स्ट डोज लगवा लें और जिन्होंने फर्स्ट डोज लगवा लिया है, सेकेण्ड डोज लगवा लें।
पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके बजाज ने कहा हम प्रथम डोज के शत-प्रतिशत की और बढ़ रहे हैं, सभी टीकाकरण करवा लें। उन्होंने सभी अभियान में शामिल होकर लक्ष्य प्राप्ति में सहभागिता करें। साथ ही जिनका सेकेण्ड डोज ड्यू है, उसे लगवाने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here