अजयगढ़ । रामलीला मैदान के सामने संचालित जनरल स्टोर में अज्ञात कारणों के चलते जनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग दमकल की गाड़ियों और नगर के लोग और प्रसासनिक अमला भी लगा रहा जब एस डी एम बी बी पाण्डेय को जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत पन्ना से दमकल की गाड़ियां मंगवाकर आग पर काबू पाया गया पर जब तक पूरा समान जलकर खाक हो गया था आग लगने का पता चलने पर सबसे पहले टी आई अरविंद कुजूर ने साहस का परिचय देते हुये आगे बढ़े तो उनके साथ नगर के लोग भी आगे बढ़े और आग बुझाने का प्रयास किया गया आग इतनी भीषण थी कुछ भी सामान नही बचा काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पूरा प्रसासनिक अमला पूरी तन्मयता से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास करते रहे नगर के सभी लोग भी बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने में लगे रहे बालू भी डलवाई गई अजयगढ़ में दमकल की गाड़ी का पानी खत्म होने से कुछ असमंजस की स्थिति बनी तो टेंकरो से पानी मंगवाया गया बालू मंगवाकर डलवाई गई उसके बाद पन्ना से दमकल की गाड़ियां आने पर आग पर काबू पाया गया ।

