झाबुआ – वनवासी बाहुल्य झाबुआ धार रतलाम अलीराजपुर जिले में धर्मजागरण जन चेतना जगाने पधारे राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर 1008पूज्य स्वामी श्री प्रणवानन्द जी महाराज का थांदला आगमन की कढी में खवासा ग्राम पंचायत बस स्टैंड पर समाजसेवी बापू सा महेन्द सिंह राठौड़, हीरालाल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, भारतिय गोरक्षा वाहनी जीला अध्यक्ष राजू धानक, युवा भारत जीला प्रभारी तानसिग मैडा रणछोड़ चौहान, , चिंटू जाट, शंकर खराड़ी, राकेश भगत, गोवर्धन पाटीदार अगवानी करते हुए स्वागत कर प्राचीन हनुमान मंदिर और रोघया देवी मंदिर पर दर्शन लाभ कराते हुए तेजपुरा ग्राम पंचायत ग्रामीण बच्चों को दिक्षा देते हुए महादेव गौशाला पहुंचने पर गौशाला के प्रमुख महंत माधव दास जी नेपाल से महंत अमित दास जी जनकपुर से महंत अमिर दासजी बापू सा महेन्द सिंह राठौड़, हीरालाल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, जितेंद्र सेन गोरक्षा प्रमुख राजू धानक, देवेंद्र नायक, रणछोड़ चौहान, तानसिंह मेडा, चिंटू जाट, शंकर खराड़ी, राकेश भगत, गोवर्धन पाटीदार ने महामंडलेश्वर जी का साल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया वह समाजजनौ सत्संग का लाभ लिया इस कणि में थांदला नगर पहुंचने पर गोरक्षा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने महंत श्री का स्वागत कर गो विचार पर विचार गोष्ठी की व प्राचीन हनुमान बावड़ी मन्दिर पर पहुंचने पर महंतों र्टसटी ने महामंडलेश्वर जी का व धर्म जागरण मंच के जिला प्रमुख वालसिंह मसानिया का ने धर्म जागरण मंच थांदला ब्लॉक अध्यक्ष राजू गरवाल के नेतृत्व मै के कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम संपन्न हुआ
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...