जिले में 8 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ मरीजों की संख्या पहुंची 214, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
185

सिंगरौली। रीवा मेडिकल कॉलेज से बुधवार को कोरोना सेम्पल की आयी रिपोर्ट में एक साथ 8 लोग कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है । जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 214 पहुंच गई है । जबकि मरने वालों की संख्या 5 हो गयी है। हालांकि अभी तक 90 से लोग कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके है। जिसमे गनियारी, काली मंदिर, सीआईएसएफ अमलोरी, एनटीपीसी कॉलोनी, ट्रामा सेंटर, जिला जेल, हिन्डाल्को बरगवां, करसुआ राजा मे 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 119 हो गई है । कुल सर्वे कंटेनमेंट कंटेनमेंट एरिया 76 एवं कुल एक्टिव कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं । अभी तक हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 468 है जिन लोगों के रिपोर्ट सैंपल भेजे गए हैं उसमें से 805 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।वहीं एक लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितो से प्रशासन काफी चिंतित हो गया है। इन सभी कोरोना संक्रमित लोगों को आइसोलेट कराते हुए आइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराने व कंटनमेंट एरिया घोषित करने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गयी है।

बन्दना अस्पताल के लैब असिस्टेंट सहित 4 वर्कर निकले कोरोना पॉजिटिव

वही मंगलवार को रीवा मेडिकल कॉलेज से कोरोना सेम्पल की आयी रिपोर्ट में एक साथ 16 लोग कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है । कोरोना रिपोर्ट के अनुसार वंदना अस्पताल वैढ़न में 4 व जिला जेल में 4 वर्षीय मासूम बच्ची समेत 3 बंदी, व गनियारी में 2, झिंगुरदह में 2 तथा अमलोरी सीआईएसएफ का एक जवान कोरोना पॉजीटिव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार वंदना अस्पताल वैढ़न के लैब असिस्टेंट , दो स्टाफ नर्स क्रमश: 23 एवं 30 वर्षीय तथा यहीं का एक 26 वर्षीय निजी स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिला है। जिला जेल वैढ़न का एक 28 वर्षीय महिला के साथ 4 वर्षीय मासूम बच्ची एवं एक 28 वर्षीय युवक, एनसीएल अमलोरी परियोजना के 50 वर्षीय सीआईएसएफ जवान, हिर्रवाह टोला का एक 32 वर्षीय युवक, गनियारी निवासी 22 वर्षीय युवक।▪️ गनियारी निवासी 51 वर्षीय पुरुष।▪️ खटाई निवासी 40 वर्षीय पुरुष।▪️ करसुआ निवासी 50 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरुष, खटाई गांव का 40 वर्षीय युवक, बरगवां स्थित पावर प्लांट का 40 वर्षीय अधेड़, करकोसा गांव की 50 वर्षीय महिला, एनसीएल परियोजना बीना के 54 वर्षीय अधेड़ के अलावा एनसीएल झिंगुरदह परियोजना का 58 वर्षीय एसबीआई बैंक कर्मी एवं गेस्ट हाउस झिंगुरदह का 35 वर्षीय एनसीएल कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। झिंगुरदा गेस्ट हाउस एवं आवासीय परिसर सील

एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र में दो कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन द्वारा झिंगुरदा गेस्ट हाउस एवं मरीजों के आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। वही गेस्ट हाउस में कार्य करने वाले एवं उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here