जीएसटी टीम का मोरवा गैस एजेंसी कार्यालय पर खनिज मामले को लेकर छापा,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
196

सिंगरौली। जीएसटी के सहायक अभिनव त्रिपाठी के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम ने मोरवा स्थित गैस एजेंसी के कार्यालय पर छापा मारकर खनिज मामले में जीएसटी चोरी को लेकर जांच कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 2:00 बजे जीएसटी विभाग के 10 सदस्य टीम गैस एजेंसी के कार्यालय में पहुंचकर जीएसटी संबंधित कागजों को खंगालना शुरू कर दी लेकिन जिस संबंध में अधिकारी जांच करने आए थे उसके एक भी कागजात नहीं मिलने पर वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह गैस एजेंसी का कार्यालय है यहां पर जो भी कागजात मिलेंगे वह गैस से संबंधित ही मिल पाएगा। दरअसल खनिज से संबंधित जीएसटी के मामले की जांच करने आए अधिकारियों को एड्रेस मोरवा प्रेम कांता गैस एजेंसी होने से वे सीधे गैस एजेंसी में पहुंचकर कागजातों की जांच करना शुरू कर दिए। जबकि अब खनिज से संबंधित कार्यालय विंध्य नगर में संचालित है । विनय नगर कार्यालय विंध्य नगर से खनिज से संबंधित कागजात लेकर मोरवा पहुंचे लोगों द्वारा मांगे गए कागजातों की एक-एक करके जानकारी देने पर टीम संतुष्ट होते दिखाई दी । जीएसटी की टीम अचानक कार्यालय में पहुंचकर कागजातों की जांच शुरू कर दे जिससे वहां पर मौजूद गैस एजेंसी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। 80 लाख के जीएसटी चोरी की आशंका पर जीएसटी टीम ने जब खनिज से संबंधित कागजातों की मांग की तो कागजात नहीं मिलने पर विन्ध्यनगर नगर से कागजात मंगा कर उसकी जांच शुरू की जिसमें एक एक करके अधिकांश कागजात मिलते गये। समाचार लिखे जाने तक टीम द्वारा जांच की जा रही थे । सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी के देखरेख में एंटी विजन ब्यूरो एस के गुप्ता, स्टेट टैक्स ऑफिसर एबीएफ त्रिपाठी, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर राजकुमार राय, अंचलेश्वर उपाध्याय, विजय दुबे, बृजेश किशोर कृष्ण कुमार, योगेंद्र आदि करीब एक दर्जन जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जीएसटी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है जिससे इस बारे में अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है मामले जांच पूरी होने पर मामले की पुरी जानकारी दी जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here