दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में दमोह जिले के पथरिया तहसील के घनश्याम बाग नरसिंहगढ़ में 24 घंटे का जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ 19 एवं 20 दिसंबर को संपन्न हुआ एवं नशा मुक्ति सद्भावना जन जागरण रैली निकाली गई जिसमें नगर वासियों को नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया। समापन की बेला में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रम रत्न शक्ति स्वरूपा वहन पूजा दीदी ने कहा प्रकृति का मूल शब्द मां है क्योंकि जब बच्चा मां की गोद से जन्म लेता है तब वह बच्चा मां ही पुकारता है क्योंकि गुरुवर ने कहा प्रकृति सत्ता संसार के रचयिता है तो वह जगत की जननी जन जन का कल्याण करती है और जो सुबह शाम की साधना करते हैं वह अपने लिए होती है पर जब हम सामूहिक साधना करते हैं मां का अनुष्ठान करते हैं तो वह जन जन के हित के लिए जन जन के कल्याण के लिए होती है। मां की साधना सबसे सहज और सरल है क्योंकि आज के धर्माचार्यों ने समाज को भटका दिया कि मां की साधना बहुत कठिन होती है। परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र भगवान ने बतलाया मां की साधना से सरल और कोई साधना हो ही नहीं सकती क्योंकि मां सदा मां ही होती है मां पवित्र आत्माओं को जन्म देती आत्मा अजर अविनाशी होती है क्योंकि प्रकृति सत्ता ही पूर्णा ब्रह्मांड की रचयिता है जो अजर अमर अविनाशी सत्ता है जिसका कभी अंत नहीं होता भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला जी ने कहा परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र भगवान की कृपा से आज हमारा भगवती मानव कल्याण संगठन परिवार के लोग लाखों लाखों नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्र बानो का जीवन जीते हुए समाज कल्याण जनकल्याण आत्म कल्याण मैं सतत कार्य कर रहे हैं और समाज में परिवर्तन लाते चले जा रहे हैं परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र भगवान ने कहा सतयुग का पता ही नहीं चलेगा कब उसका धरातल खिसक गया भ्रष्टाचारी अत्याचारी अधर्म करने वाले फलते फूलते चले गए सत्कर्म करने वाले पीछे होते चले गए और परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र भगवान ने कहा कली काल को पता ही नहीं चलेगा कि कब उसका धरातल खिसक गया क्योंकि सत्य की जड़े धीरे-धीरे करके मजबूत होती चली जा रही हैं और एक दिन सत्य की स्थापना होगी संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता भैया बाबूलाल विश्वकर्मा जी ने किया आए हुए सभी मां के भक्तों का आभार व्यक्त पंडित श्रीधर जी ने किया अंत में सभी मां भक्तों ने शक्ति जलवा प्रसाद प्राप्त किया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
                    
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...                
            डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
                    
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...                
            सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
                    
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...                
             
			






































