रायपुर कर्चुलियान/ग़ोरगांव
टोल प्लाजा कर्मचारियों ने चौथी बार की बदतमीजी तो मजबूर होकर धरने में बैठना पड़ा विधायक को।
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता एवं अन्य साथी गण गाड़ी में सवार होकर रीवा से मऊगंज की ओर जा रहे थे जैसे ही टोल प्लाजा में पहुंचे टोल कर्मचारियों ने उन्हें अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए उनके कार्ड को ना मानने तथा उनके साथ नोकझोंक करने लगे तो विधायक ने तुरंत गाड़ी से उतरकर शासन के उच्च अधिकारियों से बात की और धरने बैठ गए तथा यह बोले कि धरना तब तक चलेगा जब तक इनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं होगी क्योंकि यह चौथी बार है कि मेरे कार्ड को अमान किया जाता है तथा बार-बार बहस बाजी की जाती है इस बात कीसूचना प्रशासन को हुई जिसमें तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान ममता पटेल टीआई शिवपूजन सिंह बिसेन विधायक प्रतिनिधि गुढ रामकुमार सिंह ढिलन।पटवारी आनंद सिंह एवं अन्य लोग धरना स्थल पर पहुंचे।
टीआई रायपुर कर्चुलियान ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मचारी जिन्होंने विधायक के साथ बदतमीजी की है उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 341 का मामला कायम कर लिया गया है तथा कार्यवाही की जा रही है।