झाबुआ – जब से प्रबल सिपाहा झाबुआ जीला दिन का पद ग्रहण किया तभी से जीले में आमजन की समस्या का हाथों-हाथ निराकरण होता नजर आया आपने पानी की रोड की किसान हेतु खाद आजीविका समुह सहायता के आत्म निर्भरता हेतु किसानो की समस्या हो क्रागेश की कमलनाथ सरकार के समय आपकी सरकार आपके द्वार जगह जगह शिविर लगाकर तत्काल निराकरण करवाए कोविंद 19 कोरोना महामारी में भी जिलाधिश व रोटरी क्लब भी मेघनगर में जागरूकता अभियान में सेवा देकर सहभागी बने इसी तरह उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर मेघनगर के रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्री अध्यक्ष पंकज रांका राजेश भंडारी मांगीलाल नायक अजय रामावत निलेश भानपुरिया आर सी सी क्लब श्रीमति शर्मा ने सम्मानित कर दी विदाई इस अवसर पर जिलाधिश महोदय ने भरत मिस्री को गिफ्ट सप्रेम भेंट दी



