झाबुआ, मेघनगर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति कि ठंड से मौत-राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने दिखाई मानवता

0
193

मेघनगर। रेलवे स्टेशन पर भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले वाले महेश पिता गोवर्धन अरोड़ा लक्ष्मीनगर झाबुआ रेलवे बाउंड्री के अंदर मेघनगर मोहनखेड़ा धर्मशाला के पास मृत्यु हो गई। धर्मशाला के मैनेजर समाजसेवी राजेन्द्रजी शुक्ला ने थान्दला राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेशाध्यक्ष व रेलवें सुरक्षा समिति संयोजक पवन नाहर को इसकी सूचना दी तब तुरन्त इस उन्होंने मेघनगर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीअसगर बोहरा से व जीआरपी थाने पर सम्पर्क किया गया तब जाकर उस व्यक्ति की पुलिस कार्यवाही पूर्ण हुई। अलीअसगर ने जीआरपी थाना प्रभारी एस के चौबे से सम्पर्क किया गया तब जीआरपी पुलिस के लक्ष्मण सिंह मेडा, भारत सिह कश्यप ने मर्ग कायम कर पंचनामा बना कर परिवार को सुचना करदी व शव को परिवार के आने रोटरी वातानुकूलित शवगृह मे रखा है इस मौके पर मेघनगर के पत्रकार रहीम शेरानी, रोटरी क्लब के समाजसेवी भरत भाई मिस्त्री, जुजर भाई बोहरा, बापु तिवारी, जावेद ड्राइवर, भुरु ड्राइवर, राजेश आदि के प्रयास सराहनीय रहे।

माणक लाल जैन, झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here