झिंगुरदाह व गोरबी ,ठेका मज़दूरों के बीच पहुँचा बी0एम0एस0,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट
झिंगुरदाह व गोरबी ,ठेका मज़दूरों के बीच पहुँचा बी0एम0एस0,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट सिंगरौली, भारतीय कोयला खदान श्रमिक संघ,(बी0एम0एस0) सिंगरौली की केंद्रीय टीम का महीने भर से चल रहा एन सी एल में ठेका मज़दूरों के बीच उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम अपने अंतिम पड़ाव में झिंगुरदाह क्षेत्र की खदान में ओबी हटाने का काम कर रही बघेल कम्पनी के मजदूरों को जागरूक किया। संगठन के अध्यक्ष हीरामणि यादव ने पहले मज़दूरों से उनकी समस्याओं को जाना फिर उनके अधिकारों को बताया कि चिकित्सा, वेल्फेयर, बोनस व वेज कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी के द्वारा निर्धारित ही मिलना चाहिये ।किसी बड़ी दुघर्टना पर मृतक के आश्रित को 15 लाख रुपये मिलने का भी अभी प्रावधान है। टीम में शामिल अखिल भारतीय खदान मज़दूर संघ के उपाध्यक्ष मुन्नीलाल यादव ने मज़दूरों से कहा कि आप सभी बी0एम0एस0 से जुड़े। आप लोग स्थाई कर्मचारियों की तरह ही इस कम्पनी की रीढ़ हो आप सब के बदौलत ही कम्पनी अपने इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाई है।इस लिए बी0एम0एस0 अब हमेशा आपके सब सुख दुख में साथ खडा मिलेगा। टीम इसके बाद कोल्ट्रान्सपोर्ट में काम कर रहे मज़दूरों से मिली, इनकी समस्याओं को सुनकर सभी लोग हत्प्रभत रह गये। ये लोग हमेशा भारी कोल डस्ट में काम करते है,ड्यूटी भी 12 घण्टे,वेतन वही 8 से 10 हजार तक। न कोई मास्क,नही कोई सेफ्टी,न और कोई लाभ , अपनी समस्या बयां करते कुछ मज़दूरों की आँखे भर आईं और बोलने लगे साब जिन्दा रहने के लिए सब करना पड़ता है वरना ऐसे नरक में कौंन काम करना चाहता है। संगठन के महामंत्री पी0के0सिंह ने इन मज़दूरों को हिम्मत देते हुए कहा अब बी0एम0एस0 आप लोगों के साथ है बस आप लोग संगठन के साथ खड़े रहे। हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे।अब आप लोगों के साथ अधिक अन्याय नही होने देंगे। टीम बेस वर्कशाप में भी गयी वहाँ भी मज़दूरों ने कहा न पूरी मज़दूरी मिलती न और कुछ,हम बोलते है तो ठेकेदार निकाल देता है। परियोजना में सब मज़दूरों की बात सुनकर टीम झिंगुरदाह प्रबंधन से मिली और मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय से अवगत कराया। इस पर प्रबंधन ने कुछ समय मांगा है और इन मज़दूरों के प्रति एक अच्छी पहल करने का आश्वासन दिया। टीम में झिंगुरदाह के अध्यक्ष दयाराम जसवाल,सचिव,डी0एन0सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष एस0एम0शुक्ला,ठेका संयोजक के के एस शाही, सीताराम यादव, भी शामिल थे। इसके बाद अध्यक्ष व महामंत्री ब्लॉक बी ,गोरबी पहुंचे तथा वहाँ के अध्यक्ष राजेश पटेल,सचिव शैलेश कुमार पाठक,परियोजना के संगठन प्रभारी बुद्धन लाल व ठेका संयोजक के साथ मिलकर ठेका मज़दूरों से मिले यह भी कमोबेश मज़दूरों ने अपने शोषण की वही समस्याएं बताई। अध्यक्ष हीरामणि यादव ने उनको मिलने वाली सभी सुविधाओं को मज़दूरों के बीच रखा । मज़दूरों ने कहा हम बी0एम0एस0 के साथ है अब संगठन जो भी कहेगा हम सब साथ देंगे। उक्त जानकारी बी0एम0एस0 के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने दी।