झिंगुरदा क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से उत्पादन एवं डिस्पैच प्रभावित,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
314

बिजली नहीं होने से कालोनी के रहवासी रहे परेशान
 सिंगरौली। एनसीएल के झिंगुरदह क्षेत्र मे सोमवार की सायं 7.00 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से उत्पादन एवं डिस्पैच प्रभावित रहा। जिसमेें करोड़ों रूपये का व्यवसाय प्रभावित होने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सायं 7.00 बजे मौसम खराब होते ही  झिंगुरदा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसके वजह से कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच प्रभावित रहा। साथ ही आवासीय परिसर में लाईट न होने से लोगों के कई कार्य प्रभावित हुए। झिंगुरदा के आला अधिकारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में लगे रहे लेकिन बारिश की वजह से पूरी रात्रि विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। मंगलवार को पूरे दिन फाल्ट खोजने में झिंगुरदा के अधिकारी-कर्मचारी लगे रहे। जो सायं साढ़े 5 बजे काफी मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर आए तब चारों तरफ  फाल्ट खोजने लगे तो भूसा मोड़ के पास जो ओवरहेड लाइन है उसमें का केवल भ्रष्ट हो गया था । जिसके चलते परियोजना क्षेत्र में रात्रि भर कर्मचारियों को विद्युत की मार झेलनी पड़ी। वहींं एनसीएल के अधिकारियों ने जब इसकी जानकारी विद्युत उपकेंद्र मोरवा के संबंधित अधिकारियों को दी। लेकिन एमपीईबी का कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी उस भ्रष्ट के बिल को सुधारा नही मजबूर होकर झिगुरदा परियोजना के कर्मचारियों ने उक्त भ्रष्ट के बिल को सुधारकर मंगलवार सायं करीब 5.00 बजे  विद्युत आपूर्ति को बहाल करा पाए विद्युत आपूर्ति ठप होने से एनसीएल परियोजना की कोई भी हैवी मशीन संचालित नहीं हो सकी। जिसके चलते कोयला
उत्पादन एवं प्रेषण दोनों करीब 20 घंटे तक प्रभावित रहा।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here